अपने पिछले आर्टिकल “इंजीनियरिंग है पहली पसंद तो ध्यान दे ये 5 ज़रुरी बातें” । में, इंजीनियरिंग से जुड़ीं कुछ बातों को आपके साथ साझां किया था।
आप सभी में से कई तरह के मुख्य प्रश्न भी पूछे गए । प्रश्नों के जवाब देने के लिए मैं आपके सामने हाज़िर हूँ । “Civil Engineering करना चाहते हैं तो ध्यान रखें यह 5 ज़रुरी बातें” के साथ|
सिविल इंजीनियरिंग की एक विशेष शाखा है। जो कि Natural अथवा Physical रूप से बने परिवेश में पुल, सड़क,नहरें, बाँध अथवा भवनों के डिजाइन, निर्माण और रखरखाव से जुड़ी है। अपने कार्य क्षेत्र एवं असीमित संभावनाओं से भरी । इस ब्रांच की गिनती इंजीनियरिंग के कुछ बेहद ही कम सदाबहार ब्रांचों में की जाती हैं| अगर आप भी सिविल इंजीनियरिंग कर भविष्य में देश के निर्माण को एक नई दिशा देना चाहते हैं । तो यह आर्टिकल खास आपके लिए ही हैं। आइये डालते हैं एक नजर उन 5 महत्वपूर्ण सवालो पर जिसका जवाब आपको एक सफल Civil Engineer बना सकती हैं।
Page Index 1. जूनून का होना 2. असंभव को संभव करना 3. टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस की सूची 4. इंजीनियरिंग कॉलेजेस 5. अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs) |
जूनून का होना
कोई भी काम करने के लिए उसके प्रति जूनून का होना अति आवश्यक है । असफलता तभी मिलती है जब हम अपने द्वारा कर रहे कार्य में अपना जूनून नहीं खोज पाते। आप चाहें कुछ भी करें उसके प्रति पैशनेट रहें ।
असंभव को संभव करना
असंभव कुछ नहीं होता ये सिविल इंजीनियरस ने बहुत पहले ही साबित कर दिया था । बहुत कम लोगों को ही जानकारी है । की सिविल इंजीनियरिंग की खोज रामायण काल में ही हो चुकी थी। विशाल वानरों की सेना जब माता सीता की खोज करते समय विशालकाय सुमद्र के आगे बैठे थे। तभी नल और नील नामक दो वीर वानरों की सहायता से एक असंभव सा दिखने वाला कार्य पूरा हुआ। रामसेतू जैसा विशालकाय पुल का निर्माण पूरा हुआ। इसी प्रकार नल एवं नील संसार के प्रथम सिविल इंजीनियर भी बन गये।
Education Loans से जुड़ीं यह 5 बातें आपकी ज़िन्दगी बचा सकती हैं
एक उम्दा सिविल इंजिनियर हमेशा कुछ नया करने को उत्सुक होता हैं| यदि आप भी प्रकृति के नियमो को बदलने वाली उस सोच का हिस्सा बनना चाहते हैं तो सिविल इंजीनियरिंग खास आपके लिए ही हैं|
बेहतरीन इंजीनियरिंग आपके सोंदार्यशास्त्र पर निर्भर करती हैं| यदि आपको भी आम सिविल इंजिनियर से अलग मार्किट में अपने डिजाईन की धाक जमानी हैं तो एक खुबसूरत सोच तो चाहिये| यदि आपको डिजाईन एवं आर्किटेक्चर में खास दिलचस्पी रहती हैं तो आप भी भविष्य में एक उम्दा सिविल इंजिनियर बन सकते हैं|
पैसा अथवा सेवा की भावना
अगर आपको सिविल इंजीनियर में सच में दिलचस्पी है तो आप बल्कि और लोगो से कई ज्यादा अच्छी सैलरी कमा सकते हो बहुत आसानी से |
इंजीनियरिंग है पहली पसंद तो ध्यान दे ये 5 ज़रुरी बातें
हालाँकि आज के समय में हर कोई अपनी क्रिएटिविटी लेके चलता है जिसको जिस फील्ड में इंट्रेस्ट है | बहुत सारे सिविल इंजीनियर ने अपनी क्रिएटिविटी से ऐसी ऐसी चीज़ें क्रिएट की है जैसे टूरिज्म प्लेस के लिए बुर्ज खलीफा जैसी कई चीज़ों का निर्माण किया हैं | और वो सिविल इंजीनियर के म्हणत की वजह से ही संभव हो पाया है |
सम्मान पात्र पद-
सिविल इंजीनियरिंग एक सम्मानदायक पद का दर्जा दिया जाता है | समाज में डॉक्टर , इंजीनियर , वकील इन सबको प्रथम दर्जा ही मिलता है | लोगों में इन पदों का बहुत ही ऊँचा दर्जा मिला है | पेरेंट्स आज भी इन पदों का महत्व अपने बच्चों को समझाना पसंद करते हैं |
टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस की सूची
Colleges | Links |
IIT, Bombay IIT, Delhi IIT, Kanpur IIT, Kharagpur IIT, Madras IIT, Roorkee BITS Pilani IIT BHU Varanasi | Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here |
इंजीनियरिंग कॉलेजेस
Colleges | Links |
1. The Engineering Colleges in Andhra Pradesh 2. The Engineering Colleges in Arunachal Pradesh 3. The Engineering Colleges in Assam 4. The Engineering Colleges in Bihar 5. The Engineering Colleges in Chhattisgarh 6. The Engineering Colleges in Goa 7. The Engineering Colleges in Gujarat 8. The Engineering Colleges in Haryana 9. The Engineering Colleges in Himachal Pradesh 10. The Engineering Colleges in Jammu & Kashmir 11. The Engineering College in Jharkhand 12. The Engineering Colleges in Karnataka 13. The Engineering Colleges in Kerela 14. The Engineering Colleges in Madhya Pradesh 15. The Engineering Colleges in Maharashtra 16. The Engineering Colleges in Manipur 17. The Engineering Colleges in Meghalaya 18. The Engineering colleges in Mizoram 19. The Engineering Colleges in Nagaland 20. The Engineering Colleges in Odisha 21. The Engineering Colleges in Punjab 22. The Engineering Colleges in Rajasthan 23. The Engineering Colleges in Sikkim 24. The Engineering Colleges in Tamil Nadu 25. The Engineering colleges in Telangana 26. The Engineering Colleges in Tripura 27. The Engineering Colleges in Uttar Pradesh 28. The Engineering Colleges in Uttarakhand 29. The Engineering Colleges in West Bengal 30. The Engineering Colleges in Andaman & Nicobar 31. The Engineering Colleges in Chandigarh 32. The Engineering Colleges in Dadra & Nagar Haveli 33. The Engineering Colleges in Delhi 34. The Engineering Colleges in Ladakh 35. The Engineering Colleges in Lakshadweep 36. The Engineering Colleges in Puducherry | Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here Click Here |
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQs)
प्र. सिविल इंजीनियर क्या होता है?
उत्तर: सिविल इंजीनियर सड़कों, इमारतों, हवाई अड्डों, सुरंगों, बांधों, पुलों और जल आपूर्ति और सीवेज उपचार के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और प्रणालियों का निर्माण, डिजाइन, निर्माण, पर्यवेक्षण, संचालन, निर्माण और रखरखाव करते हैं।
प्र. क्या सिविल इंजीनियरिंग एक अच्छा करियर है?
उत्तर: कोई भी बुनियादी इंजीनियरिंग क्षेत्र आपके करियर के लिए हर समय अच्छा है। विशेष रूप से, सिविल इंजीनियरिंग में लगभग हर क्षेत्र में सरकारी नौकरी पाने का लाभ है। सिविल इंजीनियरिंग एक पेशेवर इंजीनियरिंग अनुशासन है और सबसे पुराना है जो निर्मित पर्यावरण से संबंधित है।
प्र. क्या सिविल इंजीनियर खुश हैं?
उत्तर: जैसा कि यह पता चला है, सिविल इंजीनियरों ने अपने कैरियर की खुशी को 5 में से 2.8 स्टार दिए हैं जो उन्हें करियर के निचले 18% में रखता है।
प्र.सिविल इंजीनियरिंग योजनाएं क्या हैं?
उत्तर: एक नागरिक ड्राइंग, या साइट ड्राइंग, एक प्रकार की तकनीकी ड्राइंग है जो ग्रेडिंग, लैंडस्केपिंग या अन्य साइट विवरण के बारे में जानकारी दिखाती है। इन आरेखणों का उद्देश्य एक निर्माण स्थल की सभी चीजों की स्पष्ट तस्वीर एक सिविल इंजीनियर को देना है।
अपने सवालों की पूस्ति करने के लिए क्लिक करें
चिंता न करें, यदि आप भी करियर सम्बंधित किसी तरह के परेशानियों से जूझ रहे हैं तो हमसे संपर्क करना न भूले| याद रहे केवल उचित मार्गदर्शन से ही असंभव को संभव किया जा सकता हैं|आप अपनी उलझने हमें कमेंट भी कर सकते हैं|
शुभकामनाएँ…!!!